धनबाद पुलिस हेल्पलाइन नंबर, फोन नंबर Dhanbad Police Helpline number
धनबाद में मारपीट हो, चोरी हो, डकैती हो, छिनतई हो, या किसी तरह की आपराधिक घटना होती है तो आम लोग पुलिस से संपर्क करना चाहते हैं। तो लोग अकसर 100 नंबर डायल पर फोन करते है। मगर अब धनबाद के लोग घर बैठे इसकी सूचना राज्य के डीजीपी को भी दे सकते है। 100 डायल के अलावा भी पुलिस के कई नंबर ऐसे है जिस पर आप किसी भी तरह की आपराधिक घटना की सूचना दे सकते है।
इसमें साइबर क्राइम, किसी दूसरे तरह के अपराध, वुमेन हेल्प लाइन, डीजीपी कंट्रोल रुम, संगठित अपराध, आतंकवादी गतिविधि, चाइल्ड हेल्प लाइन और एंटी करपशन ब्यूरो का भी नंबर शामिल है।

झारखंड पुलिस के साइट पर मौजूद है नंबर: इन सभी जगह के नंबर झारखंड पुलिस के साइट पर मौजूद है। अगर आप रांची के निवासी नहीं है तो भी इन नंबर पर फोन कर जानकारी दे सकते है। इन नंबरों पर बात होने के बाद आपके जिला के आला अधिकारियों को फोन जाएगा और आपका काम हो सकता है। कई बार थाना जाने के बाद भी पुलिस आपकी शिकायत नहीं सुनती है। इसके लिए आप डीजी कंट्रोल रुम में फोन कर इसकी जानकारी दे सकते है।
वहीं अगर आप धनबाद के एंटी करपशन ब्यूरो में जानकारी नहीं दे पा रहे है तो यहां दिए गए नंबर पर फोन कर सकते है।
आतंकवादी गतिविधि के लिए है एक नंबर: आंतकवादी गतिविधि के लिए भी झारखंड पुलिस की साइट पर एक नंबर दिया हुआ है। आप अगर ऐसा कुछ देखते या सुनते है तो इस नंबर पर फोन कर जानकारी दे सकते है। इसके अलावा महिलाओं को भी किसी तरह की परेशानी हो या फिर किसी बच्चे के साथ गलत हो रहा है तो उसके लिए भी झारखंड पुलिस के साइट पर नंबर दिया गया है।
Dhanbad Police Helpline number, phone number, mobile number, Emergency number, Address
- साइबर क्राइम: 9771432133
- दूसरे तरह के अपराध: 9771432141
- वुमेन हेल्प लाइन नंबर: 9771432103
- डीजी कंट्रोल रुम: 0651-2446607
- संगठित अपराध: 9771432115
- आतंकवादी गतिविधि: 9771438670
- चाइल्ड हेल्प लाइन: 8877444444